ॐ स्थापकाय च धर्मस्य सर्वधर्मस्वरूपिणे। अवतारवरिष्ठाय रामकृष्णाय ते नमः॥ ॐ नमः श्री भगवते रामकृष्णाय नमो नमः॥ ॐ नमः श्री भगवते रामकृष्णाय नमो नमः॥ ॐ नमः श्री भगवते रामकृष्णाय नमो नमः॥

Wednesday, April 8, 2020

श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी का पुण्य दर्शन करें।


यह महावीर हनुमान जी का विग्रह श्रीमत स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज जो बेलूर मठ के प्रथम अध्यक्ष थे

 तथा भगवान रामकृष्ण परमहंस जी के मानस पुत्र थे उनके द्वारा वाराणसी अद्वैत आश्रम में स्थापित

 किया गया था। स्वामी ब्रह्मानंद जी के आदेश अनुसार आज भी बेलूर मठ के सभी केंद्रों में

 एकादशी के दिन राम नाम संकीर्तन होता है। महाराज को वाराणसी केंद्र में 

हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए थे। हनुमान जी श्री लाटू महाराज के 

इष्ट देव थेठीक इसी मंदिर के ऊपर वाराणसी अद्वैत आश्रम में

 लाटू बाबा का शयन कक्ष भी है।आज श्री हनुमान जी

 जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी का पुण्य दर्शन करें।

जय हनुमान 

जय ठाकुर

जय माँ

जय स्वामीजी महाराज